श्रावस्ती, जुलाई 31 -- श्रावस्ती। सोनवा थाना क्षेत्र के बरदेहरा के चननदीप पुरवा में चोरों ने एक घर से नकदी व जेवर चोरी कर लिया। गांव के निवासी शिवम कुमार पांडेय ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि बुधवार रात वह अपने कमरे में सो रहा था। जबकि परिवार के अन्य लोग घर के बरामदे में सोए हुए थे। दीवार फांदकर चोर अंदर घुस आए और घर में रखी डेढ़ लाख नकदी के साथ जेवर व अन्य सामान चोरी कर ले गए। सूचना पर सीओ व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...