प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 20 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने आलमारी और बक्सों का ताला तोड़ा। नकदी और लाखों के जेवर समेटकर भाग निकले। इसके बाद गांव में एक घर के बाहर से साइकिल उठा ले गए। दो और घरों में चोरी का प्रयास किया गया। सुबह घटना की जानकारी पर पीड़ित अवाक रह गए। लीलापुर थाना क्षेत्र के देवली निवासी विनय नारायण पांडेय के घर में मंगलवार रात चोर छत के रास्ते अंदर घुसे। इसके बाद चोरों ने अलमारी और बक्सों का ताला तोड़ा और नकदी-लाखों के जेवर समेट ले गए। सुबह घर के लोग सोकर उठे तो देखा कि कमरे और छत पर सामान बिखरा पड़ा था। इसी रात में गांव के ही रामआसरे की साइकिल चोर उठा ले गए। इसके साथ ही चोरों ने गंगादीन व कल्लू यादव के घर भी घुसे चोरों ने चोरी का प्रयास किया। लेकिन घर के लोगों के जागने की आहट मिलने पर चोर ...