हापुड़, नवम्बर 10 -- नगर के मोहल्ला मछेरान निवासी महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर संदूक का ताला खोल कर नकदी और जेवर चोरी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला निवासी इशरत जहां ने बताया कि वह और उनका पति वकील ससुराल पक्ष के लोगों से अलग रहते है। इसको लेकर ससुराल पक्ष के लोग उसके परिवार से रंजिश रखते है। पीड़िता बताया कि दो दिन पूर्व वह नहाने के लिए गई थी, तभी ससुराल पक्ष के लोग वहां आए और उसके संदूक को दूसरी चाबी से खोल कर हजारों की नकदी और जेवर चोरी कर ले गए। पीड़िता ने उसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ पिटाई कर घायल कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी ...