नोएडा, जुलाई 15 -- नोएडा। हिंडन विहार सोसाइटी के गली नंबर-15 में स्थित घर से चोर नकदी और गहने चोरी कर फरार हो गए। जिस समय वारदात हुई दंपती बाहर थे। सेक्टर-49 थाने में दी शिकायत में दिनेश कुमार नागर ने बताया कि दस जुलाई की रात को उनके घर में चोर घुसे और नकदी, गहने व महत्वपूर्ण कागजात चोरी कर ले गए। शिकायतकर्ता की पत्नी ने जब आलमारी खोली तब घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध दिखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...