फरीदाबाद, जून 15 -- पलवल, संवाददाता। शमशाबाद कॉलोनी में एक परिवार के बाहर जाने के दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर लाखों की नकदी और आभूषणों की चोरी कर ली। पीड़ित तरुण ने बताया कि 11 जून को परिवार सहित घूमने गए थे। 13 जून को पड़ोसी के फोन पर उन्हें चोरी की जानकारी मिली। 14 जून को घर लौटने पर उन्होंने देखा कि मैन गेट और अल्मारी के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने करीब 8 तोले सोने के गहने, 1.5 किलो चांदी के आभूषण, 52 हजार रुपये नकद, दो घड़ियां और एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर कैंप थाना की किठवाड़ी पुल पुलिस चौकी की टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही चोरों का सुराग लगाने का दावा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...