काशीपुर, जुलाई 20 -- काशीपुर, संवाददाता। घर से नकदी, जेवर, एफडी, आईफोन लेकर युवती बिना बताए लापता हो गई। भाई ने लालकुआं निवासी युवक पर बहन को साथ ले जाने का शक जताते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस युवती की तलाश कर रही है। आईटीआई थाने में सौंपी तहरीर में युवक ने कहा कि उसकी 21 वर्षीय बहन 29 जून की रात करीब एक बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई। जो अपने साथ अपने शैक्षिक दस्तावेज, 70 हजार की एफडी, एक आई फोन, कुछ जेवर तथा 30 हजार नकद ले गई। खोजबीन के दौरान मालूम हुआ कि वह खस्सीभोज खत्ता, लालकुआं निवासी लम्की कार्की पुत्र विशन कार्की के संपर्क में थी। वह भी उसी रात से कहीं फरार है। कहा कि इसके साथ शामिल उसकी मां, भाई और दोस्त भी सहयोग कर रहे हैं। कहा कि बहन का मोबाइल भी बंद आ रहा है। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि केस दर्ज कर लापता यु...