मुजफ्फरपुर, मई 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भगवानपुर श्रमजीवी नगर में विक्की कुमार के घर से शनिवार की रात चोर दो हजार रुपये नकद, कपड़ा और मोबाइल सहित अन्य सामान उड़ा ले गए। मामले में पीड़ित ने सदर थाने में आवेदन दिया है। साथ ही घर मे लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद चोर की तस्वीर भी पुलिस को सौंपा है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनका छोटा भाई घर मे सोया था। रात 12 बजे के बाद एक चोर घर में घुसा। कमरे से दो हजार नकद, एक सेट कपड़ा और मोबाइल लेकर भाग निकला। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसमें चोरी करते और भागते चोर दिखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...