पूर्णिया, अगस्त 6 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मुफस्सिल सीमा से सटे डगरूआ थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर डुमरा गांव में बीती रात दो बाइक की चोरी होने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। चोरी की यह वारदात डगरूआ प्रखंड के पूर्व प्रमुख नूजहत बानू के परिवार में घटी है। वहां खड़ी दो अपाचे बाइक अज्ञात चोरों ने चुरा ली। घटना को लेकर बाइक मालिक मो. शाहनवाज एवं मो. शमशेर ने बताया कि रोज की तरह बाइक खड़ी कर दी गयी थी। सभी लोग खाना पीना खाकर सो गये। अहले सुबह जब हमलोग उठे तो दरवाजे पर रखे दो अपाची बाइक को गायब थी। काफी खोजबीन किया गया लेकिन कही भी बाइक नहीं मिली। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। ग्रामीणों ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए गश्त ...