प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 14 -- कुंडा। हथिगवां थानाक्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 11 सितंबर को उसकी 17 वर्षीय बेटी और 16 वर्षीय भतीजी एक साथ घर से निकलीं तो फिर नहीं लौटीं। घरवाले उनकी तलाश में परेशान हैं। 12 सितंबर को घर फोन करके बताया कि वे दोनों मुंबई के अंधेरी में हैं, अपनी मर्जी से आई हैं। कुछ दिन बाद घर वापस आ जांएगी। पीड़ित पिता ने मोबाइल नंबर पुलिस देकर बताया कि उसे आशंका है कि जो इस नंबर का उपयोग कर रहा है वही उसकी बेटी और भतीजी को बहकाफुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर मोबाइल नंबर सहित अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...