रुडकी, फरवरी 20 -- थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने गुरुवार को पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर अपनी लापता बेटी को तलाशने की मांग की। पुलिस के अनुसार महिला ने तहरीर देकर बताया कि बेटी 17 फरवरी को दवाई लेने के लिए भगवानपुर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। उन्होंने बेटी को आसपास और रिश्तेदारों में तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। भगवानपुर उप निरीक्षक पुनीत दनोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...