जहानाबाद, नवम्बर 6 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 जयप्रकाश नगर मोहल्ले में बुधवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा कमलेश प्रसाद के घर से तीन लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली। इस बात की जानकारी सुबह जब घर के मालिक नींद से जागे तो पता चला कि घर से जेवरात चोरी हो गयी है। जानकारी मिलने के बाद कमलेश प्रसाद के द्वारा सदर थाने को सूचना दिया गया। सूचना मिलने के बाद सदर थाने के पुलिस टीम जयप्रकाश नगर मोहल्ले स्थित कमलेश प्रसाद के घर पहुंच कर पूरी घटना के बारे में जानकारी ली। सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि कमलेश प्रसाद के घर से अज्ञात चोरों के द्वारा जेवरात की चोरी की गई है। इस मामले में सदर थाने में अज्ञात चोरों पर केस दर्ज कर किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...