धनबाद, मार्च 3 -- झरिया प्रतिनिधि झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग के फुलारीबाग निवासी मोहन उपाध्याय के घर से रविवार की देर रात चोरों ने घर से तीन मोबाइल की चोरी कर ली है। भुक्तभोगी मोहन उपाध्याय ने सोमवार को झरिया थाना में लिखित शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार को तीन मोबाइल अपने रूम में रखकर सो गया था। चोर दीवाल फांदकर खिड़की से किसी तरह तीनों मोबाइल को निकाल कर फरार हो गया। तीनों मोबाइल की कीमत लगभग 20 हजार रुपया है। शिकायत के बाद झरिया पुलिस पीड़ित के घर जाकर जांच पड़ताल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...