भागलपुर, अप्रैल 28 -- रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी गांव में शनिवार की रात विकास यादव के घर से अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर की बैट्री और मोबाइल की चोरी कर ली। विकास यादव ने रसलपुर थाना में मामला दर्ज कराते हुए कहा कि शनिवार की रात करीब साढ़े तीन बजे जब जगे तो घर के गली में किसी व्यक्ति के होने का आभास हुआ। खिड़की खोलकर देखे तो दो व्यक्ति मेरे घर की गली से बैट्री की चोरी कर भाग रहा था। मैंने हल्ला किया तो घर के अन्य सदस्य और पड़ोस के लोग जाग गए। चोर की खोजबीन करने पर चोर नहीं मिला। घर वापस आने के क्रम में 50 मीटर की दूरी पर बिना नंबर की एक बाइक लावारिस हालत में बरामद हुई। जो चोर के द्वारा लायी गई थी। चोरों ने भाई के चोरी की गई मोबाइल से फोन कर घर में बम मारने और घर के सदस्यों की जान मारने की धमकी भी दी। रसलपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया ...