लातेहार, जुलाई 14 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह थाना क्षेत्र के पहड़तल्ली निवासी उमेश राम के घर से शनिवार की रात चोरों ने जेवर और नकद सहित लगभग एक लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली। घटना की सूचना पाकर पुलिस रविवार को वहां पहुंची और घर वालो से चोरी की वारदात होने के बारे में जानकारी ली। पुलिस उक्त चोरों का पता लगाने में जुट गई है। बताया जाता है कि घर के एक कमरे में बच्चे सोए हुए थे। घर का दरवाजा अंदर से लगा दिया गया था। इसी दौरान चोर ने दरवाजा को खोल कर अंदर घुसे और नकद, जेवर, एक मोबाइल की चोरी कर ली। चोरों ने घर से बक्सा लेजाकर रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया था। हालांकि चोरी करने के बाद रात में एक चोर को घर से भागते हुए भी देखने की बात कही जा रही है। चोरी की घटना होने से एक बार फिर लोगों में चोरों को लेकर भय बन गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...