गोरखपुर, नवम्बर 23 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती अपने घर में रखा लाखों के गहने और 22 हजार नकदी लेकर गांव का युवक फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद युवती का पता नहीं चलने पर पीड़ित ने केस दर्ज कराया है। क्षेत्र के एक गांव की युवती 18 नवंबर अपने प्रेमी संग घर में रखा सोने के लाखों के जेवर और 22 हजार रुपया नकद लेकर फरार हो गई। उसी दिन युवती के पिता सहजनवा में धान बेचने आया था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी और सहयोग करने वाले सिक्कू उर्फ कृष्णा मद्धेशिया, विक्कू, शांति, विक्कू की पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...