विकासनगर, मार्च 10 -- सहसपुर थाना क्षेत्र में एक महिला अपने घर से पैसे, जेवर लेकर गायब हो गई। महिला के ससुर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। बैरागीवाला पोस्ट ऑफिस जस्सोवाला निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर दी है। बताया कि उसकी पुत्रवधू अपने मायके बैरागीवाला गई थी। वहां से वापस आने के बाद वह घर से बिना बताए कहीं चली गई। घर से वह कपड़ों का बैग व सोने, चांदी का जेवर लेकर गई है। पुत्रवधु को आस-पास रिश्तेदार आदि जगह पर काफी तालाश किया, लेकिन कोई पता नही चल रहा। फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर महिला की खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...