नोएडा, अगस्त 9 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-126 स्थित रायपुर खादर गांव में 15 दिन पूर्व एक घर में चोर लाखों के जेवरात, नकदी और मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर शुक्रवार को सेक्टर-126 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अनवर खान ने पुलिस को बताया कि वह रायपुर खादर गांव में देशराज सिंह चौहान के घर में किराए पर रहते हैं। उनके साथ दोस्त चमन भी इस कमरे में रहता है। 26 जुलाई की रात दोनों कमरे में सो रहे थे। सुबह जब सोकर उठे तो कमरे में समान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि कमरे से उनका कीमती सामान चोरी हो गया। चोर उनके दो मोबाइल फोन, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल और 17 हजारा रुपये ले गए। इसके अलावा उनके दोस्त चमन के तीन मोबाइल फोन और 8500 भी चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पीड...