बाराबंकी, जनवरी 25 -- बाराबंकी। थाना लोनीकटरा क्षेत्र के त्रिवेदीगंज गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करजांच शुरू कर दी है। त्रिवेदीगंज निवासी सत्यदेव पटवा पुत्र स्वर्गीय मिश्रीलाल पटवा ने थाना लोनीकटरा में दी गई तहरीर में बताया कि 22 जनवरी की रात वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। सुबह जागने पर उन्होंने देखा कि घर में रखा बक्सा टूटा हुआ था और उसमें रखे जेवरात व नकदी चोरी हो चुकी थी। पीड़ित ने मामले की सूचना थाना लोनीकटरा पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...