नोएडा, जुलाई 26 -- नोएडा। गिझौड़ गांव में 10 दिन पहले चोर घर से सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन और कीमती सामान चोरी कर ले गए। सुबह सोकर उठे परिजन को चोरी की जानकारी हुई। सेक्टर-24 थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ऊषा ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ गांव में गली नंबर दो में विनोद चौहान के घर में किराए पर रहती हैं। 18 जुलाई की रात परिवार के सभी लोग सो रहे थे। 19 जुलाई की सुबह सभी जब सोकर उठे तो सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था। जांच करने पर पता चला कि चोर घर से सोने के मंगलसूत्र का लॉकेट, सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल और दो मोबाइल फोन गायब थे। तब जाकर पता चला कि अज्ञात चोर घर में घुसकर चोरी कर ले गए हैं। पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...