मुरादाबाद, मई 21 -- गलशहीद थाना क्षेत्र निवासी युवक के घर मंगलवार की शाम चोरी हो गई। युवक ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि घर से नकदी और सोने के आभूषण चोरी हुए हैं। मोहल्ला सीधी सराय निवासी वदूद खान ने तहरीर देते हुए बताया 20 मई को वह अपने रिश्तेदार के घर गया था। इस दाैरान उसके घर पर कोई नहीं था, और घर का दरवाजा भी खुला रह गया था। शाम के समय वदूद जब घर पहुंचे तो सामान तितर-बितर मिला। लगभग दस हजार रुपये नकदी और कुछ सोने के आभूषण घर से गायब मिले। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो उसमें एक लड़का थैला लेकर घर में घुसते और बाहर निकलते हुए दिख रहा है। एसएचओ ने बताया पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घर से निकल रहे युवक की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...