भागलपुर, नवम्बर 23 -- गोराडीह थाना क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से प्रेम-प्रसंग में लड़की भागने का मामला सामने आ रहा है। शनिवार को एक गांव के व्यक्ति ने बेटी का पिछले दो दिनों से लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि गुरुवार को मेरी पुत्री घर से जगदीशपुर बाजार कुछ सामान खरीदने की बात कहकर निकली थी, लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं आयी। वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...