गढ़वा, जून 9 -- कांडी। थानांतर्गत पतीला गांव निवासी अवधेश पासवान ने थाना में आवेदन देकर अपने लापता पुत्र को खोजने की गुहार लगायी है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि उनका 13 वर्षीय पुत्र अमित कुमार 7 जून से घर से लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी जानकारी नहीं मिली। वह राजकीय माध्यमिक बुनियादी विद्यालय सेमौरा में वर्ग 6 में पढ़ता है। अभिभावक उसे पढ़ने के लिए बोले तो वह गुस्से में बिना बताए घर से निकल गया। उसके बाद वह नहीं लौटा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...