हाजीपुर, नवम्बर 21 -- जंदाह,संवाद सूत्र। जंदाहा थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित अपने घर से चौक स्थित दुकान से कुछ सामान लाने गई एक युवती को गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में युवती के पिता ने जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर अपनी पुत्री को सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। बताया गया है कि उनकी 18 वर्षीय पुत्री बीते 16 नवंबर को दिन के 2 बजे अपने घर से कुछ सामान खरीदने के लिए चौक स्थित दुकान पर जाने की बात बोल कर गई थी। लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आई। बताया गया है कि अपने स्तर से काफी खोजबीन किया। लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल एवं अनुसंधान में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...