बदायूं, सितम्बर 23 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव करनपुर में रविवार रात चोरों ने एक घर को निशाना बना लिया। चोर ने घर से एक लाख 15 हजार की नगदी और सोने की एक जंजीर चुराकर फरार हो गए। गांव करनपुर निवासी उदयवीर पुत्र मेघनाथ ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात आवारा पशुओं से अपनी फसल की रखवाली घर को लौट रहा था तो उसने अपने पीछ वाले दरखाने की तरफ चोरों को भागते हुए देखा। घर पर पहुंचा तो घर पर पत्नी व बच्चे छत पर सो रहे थे। नीचे कमरा खुला पडा था। अंदर जाकर देखा तो घर में रखी एक लाथ 15 हजार रुपये नगदी और सोने की जंजीर गायब थी। पीड़ित उदयवीर ने घटना की सूचना सोमवार को पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...