फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- फरीदाबाद। सेक्टर-46 स्थित एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने एलईडी टीवी, इंवर्टर बैट्री के साथ करीब 8200 रुपये चुरा लिए। सूरजकुंड थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित सुरेश चंद परिवार के साथ सेक्टर-46 में रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि नौ सितंबर को वह परिवार समेत कहीं बाहर घूमने गए थे। मंगलवार को वापस आने पर देखा कि उनके घर का ताला टूटा था। साथ ही अंदर सारे सामान बिखरे पड़े थे। पीड़ित का कहना है कि घर में हुई चोरी से उन्हें करीब 90 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...