मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मीनापुर। सिवाईपट्टी थाने के धरमपुर गांव में बुधवार की रात चोरों ने मुन्ना झा के घर से करीब चार लाख रुपये के गहने की चोरी कर ली है। गृहस्वामी ने पुलिस को बताया कि चोर छत के रास्ते घर में घुसा और ट्रंक का ताला तोड़ कर आभूषण की चोरी कर ली। थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस जांच कर रही है। इससे पहले भी 24 अप्रैल को मुन्ना झा के दरवाजे से बाइक की चोरी हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...