लखनऊ, फरवरी 4 -- लखनऊ। गोमतीनगर कोतवाली इलाके का एक युवक शनिवार को संदिग्ध हालात में लापता हो गया। उसके पिता ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के भीमनगर उजरियांव निवासी सुनील कुमार गौतम ने पुलिस को बताया कि एक फरवरी को उनका 18 वर्षीय बेटा अनुज गौतम घर पर ही था। लेकिन दोपहर को वह अचानक गायब हो गया। उसकी काफी तलाश की गई। लेकिन पता नहीं चला। सोमवार को मामले में गुमशुदगी दर्ज करा दी है। अनुज वॉल पेपर का काम करता है। उसके पिता ड्राइवर हैं। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...