बदायूं, नवम्बर 21 -- कुंवरगांव। क्षेत्र के गांव एक से एक महिला अपने घर से चली गई। महिला के पति ने थाने आकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई है। गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह नोएडा में रहकर काम करता है। गांव में उसकी पत्नी 18 नवंबर की दोपहर को घर से वजीरगंज के लिए निकली थी। वह अपनी बेटी के जूते बदलने के लिए वजीरगंज दुकान पर जाने की बात कहकर निकली थी और तब से वह वापस नहीं लौटी है। पीड़ित ने बताया कि हर संभव स्थान पर तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं लगा। पुलिस ने इस मामले की गुमशुदगी दर्ज करने के बाद महिला की खोजबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजेश कौशिक ने बताया कि महिला की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...