मैनपुरी, जून 12 -- कोतवाली क्षेत्र के कचहरी रोड सदर तहसील के निकट निवासी मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मजदूर का शव शहर में ही नटराज होटल वाली गली में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक की शिनाख्त की गई। कचहरी रोड सदर तहसील के सामने निवासी 40 वर्षीय रामप्रसाद राजपूत पुत्र सोनेलाल बुधवार की सुबह 8 बजे घर से निकल गए। लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे। शाम को और रातभर परिजनों ने उनकी तलाश की। लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। उधर गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे शहर के ही नटराज होटल वाली गली में शव पड़े होने की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस ने शव बरामद कर शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। जब रामप्रसाद के परिजनों को अज्ञात शव पोस्टमार्टम हाउस पर रखे होने की सूचना ...