देहरादून, दिसम्बर 5 -- देहरादून। पटेलनगर थाना क्षेत्र के आईटीबीपी रोड कैपिटल हाइट स्थित मकान से गहने चोरी हो गए। महिला ने केस दर्ज कराते हुए नौकरानी पर शक जताया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि कैपिटल हाइट में रहने वाली पूनम लूना ने बुधवार को तहरीर दी। बताया कि उनके घर से एक सोने की चेन, हीरे का पैंडल लगी दूसरी सोने की चेन और नगद 15 हजार रुपये चोरी हुए हैं। उन्होंने शक जताया कि घर में काम करने वाली नौकरानी ने यह वारदात की। इंस्पेक्टर अधिकारी ने बताया कि केस दर्ज कर नौकरानी से पूछताछ की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...