अल्मोड़ा, फरवरी 14 -- किच्छा। घर से निकला 15 वर्षीय बालक लापता हो गया। बालक की माता ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। ममता पत्नी सूर्य प्रकाश निवासी पंजाबी मोहल्ला वार्ड 15 ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 12 सुबह करीब नौ बजे उसका 15 वर्षीय भूपेन्द्र स्कूल में छु‌ट्टी होने के कारण खेलने चला गया। वह शाम तक घर वापिस नही आया। उसने व अन्य परिवार वालो ने भूपेंद्र की तलाश की। लेकिन उसके पुत्र का कुछ पता नही चल पाया। ममता ने पुलिस से गुमशुदगी दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने बालक की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...