रुद्रपुर, मई 29 -- किच्छा। घर से खेत पर जाने के लिए निकली महिला लापता हो गई। महिला के पुत्र ने पुलिस से शिकायत की है। सुनील मौर्या पुत्र महिपाल मौर्या निवासी रामेश्वरपुर लालपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी माता जमुना देवी ने ग्राम रामेश्वरपुर स्थित एक खेत को ठेके पर लेकर उसमें खीरे लगाए थे। बीते बुधवार सुबह आठ बजे रोजाना की तरह वह खेत पर गयी थीं। दोपहर एक बजे उसकी बहन खेत में गयी तब उसकी माता नहीं मिली। काफी तलाश करने पर उसकी माता का कोई पता नहीं चला। मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। उसने पुलिस से गुमशुदगी दर्ज करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...