बांदा, जून 1 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा थानाक्षेत्र के आऊ गांव निवासी संतोष के मुताबिक, देर शाम करीब साढ़े आठ बजे घर पर था। सेमरिया कुशल गांव निवासी धनंजय, उसका भाई संजय और मान सिंह दरवाजे पर आए। गालीगलौज करते हुए घर से बाहर घसीट कर ले गए। डंडे से पीटा, जिससे सिर फट गया। बीचबचाव में मां रागिनी आई तो उन्हें भी मारापीटा। पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...