प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 16 -- कुंडा, हिन्दुस्तान संवाद। बाघराय थाना क्षेत्र के कोड़राजीत सिया गांव निवासी अंजू देवी पत्नी अनूप कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। 14 दिसंबर को रंजिशन गांव के कुछ लोग उसके दरवाजे पहुंचे। जाति सूचक गालियां देते हुए मारने को दौड़े तो वह घर का दरवाजा बंद करने लगी। आरोपियों ने धक्का देकर दरवाजा खोल लिया और उसे घर से बाहर खींचकर मारा पीटा। उसे बचाने दौड़े विमला देवी पत्नी राधेश्याम, सरिता पत्नी धीरेन्द्र, कौशल, राधेश्याम को भी मारा पीटा। पीड़िता अंजू देवी की तहरीर पर पुलिस ने संजय सिंह, राहुल सिंह, सूरज सिंह, राम अधार साहू के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...