गुड़गांव, अगस्त 3 -- गुरुग्राम। गांव गाड़ौली खुर्द से शनिवार रात को इनवायरमेंट एंड वाइल्ड लाइफ सोसाइटी ने एक कोबरा को रेस्क्यू किया है। ये कोबरा करीब चार फीट लंबा था। इसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल गंडास ने बताया कि उनके पास रात करीब 10 बजे विष्णु शर्मा का कॉल आया था। इन्होंने उन्हें उनके घर में सांप होने की जानकारी दी। वे मौके पर पहुंचें तो पाया कि शर्मा के घर पर कोई आम सांप नहीं बल्कि कोबरा था। कोबरा के काटने से व्यक्ति की मौत हो सकती है, क्योंकि यह सांप बेहद जहरीला होता है। गंडास ने बताया कि इस साल में अब तक 80 सांप को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ चुके हैं। उन्होंने गांववासियों से अपील की कि अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...