बेगुसराय, अगस्त 4 -- नावकोठी, निज संवाददाता। थाने के एक गांव से घर से कालेज के लिए निकली युवती शाम तक घर नहीं लौटी है। युवती की मां ने थाने में बेटी की बरामद करने की गुहार लगाई है। उसने इस आशय का आवेदन देकर कहा है कि 28 जुलाई को वह घर से कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थी। शाम तक नहीं लौटने पर खोजबीन करने लगी। खोजबीन के क्रम में आशंका जताई है कि बहादुरपुर थाने के छिलकौड़ी के सुरेन्द्र महतो के पुत्र प्रिंस कुमार लेकर फरार हुआ है। इसकी सूचना उसकी मां ममता देवी व पिता सुरेन्द्र महतो ने फोन कर दी। प्रिंस का ननिहाल उसके ही गांव में है। इसकी शिकायत उसके मामा से करने पर दो से तीन दिन में लड़की को वापस कर देने की बात कही गई। लेकिन, एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक लड़की का कोई अता-पता नहीं है। उसने लड़का तथा उसके दो मामा पर बहला फुसला कर भगाने का...