नोएडा, नवम्बर 7 -- नोएडा। सेक्टर-5 में रहने वाली किशोरी तीन नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी जब किशोरी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। परिजनों ने किशोरी के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है। जहां से किशोरी लापता हुई है, पुलिस वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...