गंगापार, मई 20 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। दस दिन पूर्व घर से बाजार के लिए निकली किशोरी घर वापस नहीं लौटी। किशोरी के पिता के तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के भारतगंज कस्बे के एक वार्ड निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी कि 11 मई को दोपहर उसकी 14 वर्षीया बेटी घर से बाजार के लिए निकली, लेकिन अभी तक घर वापस नहीं लौटी। परिवार के लोगों ने हर संभावित नात रिश्तेदारी में तलाश की लेकिन किशोरी का पता नहीं चला। तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...