सीतापुर, नवम्बर 12 -- बिसवां ,संवाददाता। बिसवां में एक किशोरी घर से बिना बताए कहीं चली गई। काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। पीड़िता के पिता की तहरीर पर बिसवां पुलिस चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पीड़िता के पिता के मुताबिक 9 नवम्बर को देर रात उनकी 17 वर्षीय बेटी अचानक घर से कहीं चली गई। परिचितों व रिश्तेदारी में तलाश की पर उसका कुछ पता नहीं चला। उन्होंने पड़ोस के ही सुदीप पर बेटी को गायब करने। साथ ही सुदीप की बहन और चचेरा भाई संदीप, बड़े भाई मंगा पर मदद करने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज करा है। इंस्पेक्टर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...