सिद्धार्थ, दिसम्बर 10 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। गोवा में हुए अग्निकांड में मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के होरिलापुर गांव निवासी सुनील कुमार निषाद (29) की मौत हो गई। मंगलवार देर शाम उसका शव जैसे ही पैतृक गांव पहुंचा घर में चीख-पुकार मच गई और पूरा गांव शोक में डूब गया। परिवार ने रात में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। सुनील अगस्त 2025 में रोजगार की तलाश में गोवा गया था। वह वहां बर्च बाय रोमियोलेन नाम के नाइट क्लब में काम करता था। शनिवार रात नाइट क्लब में शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि लोग बाहर निकल भी नहीं पाए। उसमें सुनील भी गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दो दिन की प्रक्रियाओं के बाद मंगलवार को उसका पार्थिव शरीर गोवा से लखनऊ भेजा गया। वहां से एंबुलेंस से देर शाम शव गांव पहुंचा। शव घर पहुंचते ही सुनील ...