रुद्रपुर, अक्टूबर 7 -- रुद्रपुर। रम्पुरा क्षेत्र में पुलिस टीम ने घर की किचन स्लिप से कच्ची शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को उपनिरीक्षक प्रियांशु जोशी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रम्पुरा के काली मंदिर के पास रहने वाला एक व्यक्ति अपने घर में कच्ची शराब छिपाकर बेचने की तैयारी में है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की। उसने अपना नाम दिनेश पुत्र अंगन लाल निवासी रम्पुरा बताया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने किचन की स्लिप में शराब छिपा रखी है। तलाशी लेने पर एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में रखे 102 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। बताया कि यह शराब उसने बंटी सिंह नाम के व्यक्ति से मंगवाई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया...