गाज़ियाबाद, मई 31 -- लोनी, संवाददाता। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की दौलत नगर कालोनी में घर से एलईडी, इनवर्टर, बैटरी व अन्य सामान चोरी हो गए। घटना के समय परिवार के लोग छत पर सो रहे थे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। दौलत नगर कालोनी निवासी नजमा ने बताया कि 29 मई की रात गर्मी में बिजली कटौती से परेशान होकर वह परिजन के साथ छत पर सोने चली गई थीं। देर रात चोरों ने घर में घुसकर एक एलईडी, इनवर्टर, बैटरी और बर्तन चुरा लिये। सुबह जाग होने पर कमरे में सामान फैला देखकर उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...