मुरादाबाद, जनवरी 25 -- मैनाठेर क्षेत्र के गांव महमूदपुर माफी के साहिल और फुरकान की नोएडा में कमरे में दम घुटने से हुई मौत पर पूरे गांव में मातम छा गया। पड़ोसियों ने बताया कि दोनों पांच दिन पहले ही नोएडा में कारपेंटर का काम करने घर से गए थे। शनिवार रात दोनों के शव घर पहुंचे तो परिवार में चीख पुकार मच गई। दोनों के शवों को कुछ देर घर पर रखने के बाद दोनों के जनाजे जैसे ही घर से उठे तो हर आंख नम हो गई। देर रात दोनों के शव कब्रिस्तान पहुंचे जहां दोनों के शवों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मैनाठेर के गांव महमूदपुर माफी के रहने वाले चचेरे-तहेरे भाई साहिल और फुरकान नोएडा के परी चौक इलाके में रहकर कारपेंटर का काम करते थे। शुक्रवार रात नोएडा में बारिश से बढ़ी ठंड के चलते दोनों भाइयों ने कमरे में पहुंचने के बाद अंगीठी सुलगाई और उसको कमरे में रखकर बंद...