सीतामढ़ी, जुलाई 2 -- पुपरी। घर से इलाज कराने के लिए घर से निकला युवक लापता बने हुए है। इस घटना को लेकर भीमा मकलेश्वर के बृजबिहारी राय ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है। जिसके आधार पर पुपरी थाने में एफआईआर की गई हैं। पुलिस को दिए गए आवेदन में बृजबिहारी राय ने बताया है कि 27 जून 25 को उसका पुत्र ब्रजेश कुमार इलाज कराने के लिए घर से निकला था जो वापस नही लौट सकें है। काफी खोजबीन के बाद भी ब्रजेश का पता नही चल सका है। ब्रजेश के पास मोबाइल है। मोबाइल कभी स्विच ऑफ होता है तो कभी खुला हुआ होता है। मोबाइल खुला रहने पर भी मोबाइल रिसीव नही कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...