बस्ती, सितम्बर 23 -- हर्रैया। थानाक्षेत्र के सकरदहा गांव में शनिवार को दोपहर में एक घर में आभूषण व नकदी चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हर्रैया थानाक्षेत्र के सकरदहा गांव निवासी राजकुमार वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शनिवार दोपहर उनके घर में बगल की एक महिला ने घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित के घर बाक्स में रखा सोने की झुमकी, हार, मांगवेदी, पावजेब, सोने अंगूठी, चांदी चार सिक्का और चालीस हजार रुपये नकदी चुरा ले गई। जबकि पीड़ित राजकुमार महूघाट चौराहे पर मेडिकल कि दुकान चलाते हैं। उनकी पत्नी पूनम गांव के बगल में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। जब दोनों शाम को दुकान बंदकर घर पहुंचे तो कमरे में बाक्स का ताला टूट दंग रह गए। पीड़ित ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने एक महिला का नाम ...