फरीदाबाद, जून 13 -- फरीदाबाद। अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने घर में चोरी करने के एक मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उसी बिल्डिंग में दूसरे फ्लैट में रहने वाले सुरजीत के रूप में हुई है। उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है। एसजीएम नगर निवासी सुमित कुमार ने थाना एसजीएम नगर में शिकायत दी थी कि वह पांच जून को घर में ताला लगाकर ऑफिस गया था। शाम को लौटने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। अलमारी से दो अंगूठी और एक जोड़ी टॉप्स गायब थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...