औरंगाबाद, फरवरी 16 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 के कुरैशी मुहल्ला निवासी मो. जलालुद्दीन कुरैशी के पुत्र मोहम्मद साहेब अचानक से गायब हो गया है। इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मो. जलालुद्दीन कुरैशी ने बताया कि 14 फरवरी को दोपहर 2 बजे उनका पुत्र मो. साहेब घर से बाहर गया। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। उसकी खोजबीन की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है। वार्ड पार्षद सिकंदर हयात ने बताया कि युवक के बारे में कुछ भी पता नहीं चल रहा है। कई जगहों पर खोजबीन की गई है। इसको लेकर नगर थाना में एक आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...