लखीसराय, अगस्त 1 -- लखीसराय। टाउन थाना क्षेत्र के राजौना चौकी अशोक धाम वार्ड संख्या एक में गुरुवार को घर सफाई के दौरान महिला को सांप काटने का मामला सामने आया। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहचान राजौना चौकी निवासी सुशील सिंह की लगभग 45 वर्षीय पत्नी अनीता देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार परिजन सांप को मार कर इलाज के लिए पीड़ित के उसे भी अस्पताल पहुंच गया था। इलाज व स्नेक वाइट वैक्सीन देने के बाद फिलहाल पीड़िता की स्थिति सामान्य है। ज्ञात तो एक माह के दौरान राजौना चौकी में दो महिला सहित तीन लोगों को सांप ने काटा जिसमें एक वृद्ध की मौत हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...