चतरा, जनवरी 28 -- गिद्धौर प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बरियातु पंचायत स्थित भुरकुंडा गांव के शमीम अंसारी के घर व दुकान से सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने 35000 रुपए नगद व सोने चांदी की जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। घटना सोमवार की देर रात करीब 11:00 की है। बताया जाता है कि घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। जबकि बुजुर्ग पिता इसाक अंसारी सोने चले गए। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने भुरकुंडा गांव स्थित घर के आगे पीछे सभी दरवाजे की कुंडी बंद कर दिया। इसके पश्चात अज्ञात चोरों ने घर व दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस बाबत शमीम अंसारी ने थाना में आवेदन देकर चोरी की प्राथमिक की दर्ज करने की अपील की है। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...