लखीमपुरखीरी, अप्रैल 25 -- धौरहरा। कोतवाली क्षेत्र के परसापुरवा गांव निवासी केशवराम दीक्षित की किराने की दुकान गांव में ही है। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि घर पीछे से छत पर चढ़कर चोर घर में दाखिल हुए और घर व दुकान में रखी करीब छह लाख की नकदी और सोने के झुमके, माला आदि चुरा कर फरार हो गए। सूचना पर चौकी इंचार्ज कफारा अजय सिंह और सीओ प्रीतम पाल सिंह ने निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है अब तक तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...